LiveNewsNow

Ranbir Kapoor और Alia Bhatt के खिलाफ पर Ayan Mukerji ने तोड़ी चुप्पी

Ranbir Kapoor और Alia Bhatt के खिलाफ पर Ayan Mukerji ने तोड़ी चुप्पी

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर कलाकार रणबीर कपूर और आलिया भट्ट इन दिनों अपने जल्द ही रिलीज होने वाली फिल्म ब्रह्मास्त्र को लेकर सुर्खियों में है। जो 9 सितंबर को रिलीज होने वाली है। बात लेकिन फिल्म की रिलीज से पहले सोशल मीडिया पर ब्रह्मास्त्र को लगातार बायकॉट किया जा रहा है। अब इसी बीच ट्रेंड के बीच फिल्म ब्रह्मास्त्र कितना कारोबार कर पाएगी या नहीं ये आने वाले वक्त में पता चल जाएगा। हाल ही में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र के डायरेक्टर अयान मुखर्जी के साथ उज्जैन में बाबा महाकालेश्वर के दर्शन करने पहुंचे, तो उन्हें भारी विरोध का सामना करना पड़ा। दरअसल बात ये है कि, इस विरोध के चलते आलिया भट्ट और रणबीर कपूर को मंदिर के अंदर ही नहीं जाने दिया।बताया जा रहा है कि, सिर्फ अयान मुखर्जी को ही मंदिर के अंदर जाने दिया गया। अब इस मामले पर डायरेक्टर अयान मुखर्जी की प्रतिक्रिया सामने आई है। ब्रह्मास्त्र की रिलीज से पहले दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब आलिया भट्ट और रणबीर कपूर से इस बारे में सवाल किया गया तो आया मुखर्जी ने कहा कि, इस बारे में जवाब देना चाहता हूं। अयान मुखर्जी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवाल के जवाब में कहा कि, सच कहूं तो मुझे बहुत बुरा लगा कि, रणबीर और आलिया मेरे साथ अंदर नहीं जा पाए। महाकाल मंदिर में दर्शन करें मैं आपको कुछ बताना चाहता हूं। जब फिल्म का पोस्टर रिलीज हुआ था, तब भी मैं महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन करने गया था। मैंने तभी सोच लिया था कि, फिल्म रिलीज से पहले भी मैं यहां जरूर आऊंगा। यह दोनों भी मेरे साथ जाना चाहते थे।
लास्ट मोमेंट तक ये लोग बहुत उत्साहित थे। लेकिन जब हमने वहां के हालात के बारे में सुना तो मैंने कहा कि, मुझे अकेले एक ही जाने अकेले ही जाने दो, मैं गया और मैंने वहां आशीर्वाद लिया। डायरेक्टर ने कहा कि, मैं चाहता था कि, ये लोग भी वहां आए। हमने इस फिल्म पर बहुत मेहनत की है। आपको बता दें कि, फिल्म ब्रह्मास्त्र में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के अलावा अमिताभ बच्चन, मोनी रॉय और नागार्जुन जैसे कलाकार लीड रोल में नज़र आए हैं।

Related News...
Scroll to Top