LiveNewsNow

फिल्म 'हमारे तुम्हारे' के 43 साल पूरे, अनिल कपूर ने जाहिर की खुशी

फिल्म 'हमारे तुम्हारे' के 43 साल पूरे, अनिल कपूर ने जाहिर की खुशी

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर (Bollywood Actor Anil Kapoor) को कौन नहीं जानता है जिन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग से बॉलीवुड में एक अलग पहचान बनाई है। अनिल कपूर ने अपनी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव देखे लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और हर मुश्किल का सामना करते हुए अपनी मंजिल को हासिल कर लिया। 

वहीं आज अनिल कपूर (Anil Kapoor) की फिल्म ‘हमारे तुम्हारे’ ( Film Hamare Tumhare Completed 43 Years) के 43 साल पूरे हो गए है जिसकी खुशी जाहिर करते हुए अनिल कपूर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया हैं। इन तस्वीरों को शेयर एक्टर ने लिखा कि, कभी कभी खुद को याद दिलाना पडता है कि जर्नी कहां से शुरू हुई थी, जिससे पैर हमेशा जीमन पर रहे और हौसले आसमान को छूते रहे हैं। अनिल कपूर ने भगवान का धन्यवाद भी किया। इसी के साथ अनिल कपूर ने लिखा कि, मेरी पहली फिल्म ‘हमारे तुम्हारें’ को 43 साल हो गए। दर्शकों का भी धन्यवाद।

फिल्म ‘हमारे तुम्हारे’ को डायरेक्टर उमेश मेहरा (Director Umesh Mehra) ने डायरेक्ट किया था। इस फिल्म से अनिल कपूर ने बॉलीवुड में  डेब्यू किया था और इस फिल्म में संजीव कुमार (Sanjeev Kumar), राखी गुलजार (Rakhee Gulzar), अमजद खान (Amjad Khan), महमूद (Mehmood) अहम रोल में नजर आए थे।  ये फिल्म 26 जनवरी 1979 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म को काफी पसंद किया गया था। वहीं अनिल कपूर फिल्म 'जुग जुग जियो' (Jug Jug Jiyo) में नजर आने वाले हैं जिसमें उनके साथ वरुण धवन और कियारा आडवाणी अहम रोल में है।

आपको बता दें, अनिल कपूर ने अपनी एक्टिंग से कई अवॉर्ड अपने नाम किए है और पहले के मुकाबले आज की युवा पीढ़ी में ज्यादा छाए रहते है। अनिल कपूर को उनकी एक्टिंग के साथ-साथ उनके लुक्स, स्टाइल और पर्सनालिटी के लिए भी काफी पसंद किया जाता है। इतना हीं नहीं अनिल कपूर हर रोल में फिट बैठते है और उनको लोग आज भी खूब प्यार करते है।

Related News...
Scroll to Top