LiveNewsNow

अगले 6 महीने में गुजरात में दौड़ेगी हाई-स्पीड ट्रेन

अगले 6 महीने में गुजरात में दौड़ेगी हाई-स्पीड ट्रेन

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को कहा कि अहमदाबाद और साणंद के बीच हाई स्पीड ट्रेन अगले छह महीने में चलने लगेगी. यहां सेमीकंडक्टर कंपनी माइक्रॉन के संयंत्र की आधारशिला रखने के लिए आयोजित कार्यक्रम में वैष्णव ने कहा कि वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन भी साणंद में रुकेंगी. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अहमदाबाद से साणंद के बीच विश्वस्तरीय रेल सेवा शुरू होगी. हाई स्पीड ट्रेन जल्द ही अगले छह महीने में शुरू हो जाएगी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24 सितंबर को जामनगर-अहमदाबाद वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे. सेमीकंडक्टर परिदृश्य के बारे में वैष्णव ने कहा कि सेमीकंडक्टरों की मांग अगले कुछ सालों में बढ़कर पांच लाख करोड़ रुपये तक होने वाली है. वैष्णव संचार एवं आईटी मंत्री भी हैं. 

टाटा प्रोजेक्ट्स के साथ किया समझौता
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का लक्ष्य भारत में डिजायन किए गए और बनाए गए सेमीकंडक्टर के साथ देश के भविष्य का निर्माण करना है. सेमीकंडक्टर के मामले में गुजरात देश में सबसे आगे हो गया है. माइक्रोन ने जून में गुजरात में सेमीकंडक्टर असेंबली (तैयार करने वाली) और परीक्षण संयंत्र स्थापित करने की घोषणा की थी. इसमें कुल 2.75 अरब डॉलर (लगभग 22,540 करोड़ रुपये) का निवेश होगा. कंपनी ने साणंद में नए असेंबली और परीक्षण संयंत्र के चरणबद्ध निर्माण के लिए टाटा प्रोजेक्ट्स के साथ समझौता किया है. 

अहमदाबाद-जामनगर वंदे भारत
गुजरात को भी एक और वंदे भारत ट्रेन मिलने वाली है. ये ट्रेन अहमदाबाद से जामनगर तक चलेगी. ये गुजरात की तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस होगी, जो 24 सितंबर को शुरू होगी. वंदे भारत एक्सप्रेस मंगलवार को छोड़कर हफ्ते में छह दिन चलेगी और सुबह 5:30 बजे जामनगर से रवाना होगी और राजकोट, वांकानेर, सुरेंद्रनगर वीरमगाम होते हुए सुबह 10:10 बजे साबरमती पहुंचेगी. इस ट्रेन से चार से साढ़े चार घंटे में अहमदाबाद पहुंचा जा सकेगा.

Related News...
Scroll to Top