
तेलंगाना के हैदाराबाद में तीन दिवसीय डांडिया कार्यक्रम का शुभारंभ अग्रवाल समाज द्वारा गुरूवार की देर शाम से हो गया है। कार्यक्रम के पहले - दसरे दिन भारी संख्या में लोग डांडिया नृत्य करने के लिए पहुंचे। यहां पर लोगों ने अपने पार्टनर के साथ जमकर धमाल मचाया ... हैदाराबाद की चैतन्यपुरी के भाग्यश्री फंक्शन हॉल , मेट्रो पिलर नंबर 1562 में दीप प्रज्जवलन और मां दुर्गा की आरती से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ , लोगों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया , महिलाओं ने अपने हुस्न का जलवा बिखेरा , डांडिया नाइट में चैतन्यपुरी के और आसपास की सोसाइटियों के साथ-साथ दुर-दराज से भी लोग पहुंचे , विशेष परिधान पहनकर अपने अपने पार्टनर के साथ आईं महिलाओं और युवतियों ने जमकर डांडिया खेला और डांस किया , अंत में डीजे की धुन पर सभी ने जमकर मस्ती की ... रविवार को यानी की आज डांडिया नाइट का आखिरी दिन होगा , इसमें भीड़ उमड़ने की उम्मीद है , लोगों की सुरक्षा के साथ - साथ खाने-पीने का भी पूरा -पूरा इंतजाम किया ...