
लोकप्रिय धारावाहिक ' तारक मेहता का उल्टा चश्मा ' का हर किरदार लोगों के दिलों-दिमाग में छाया हुआ है, फिर वो जेठा लाल हो, दयाबेन हो या फिर बाघा या नट्टू काका, हर किरदार दर्शकों के लिए बेहद खास है.नट्टू काका का किरदार निभाने वाले अभिनेता घनश्याम नायक का कैंसर के चलते पिछले साल निधन हो गया था.उनके जाने की कमी ना केवल शो में दिखी बल्कि दर्शकों के बीच भी रही. हर किसी को इंतज़ार और उत्सुकता थी ये जानने की कि कौन निभाएगा नट्टू काका का किरदार.शो के निर्माता ने इस सवाल से पर्दा हटा दिया है.
इस शो को करीब 14 साल से भी ज़्यादा का वक़्त हो गया है. तारक मेहता का उल्टा चश्मा के हरेक किरदार उनके चाहने वालों के लिए बेहद खास है. इन बीते 14 सालों में कुछ कलाकार शो छोड़कर चले गए तो कुछ हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह गए.नट्टू काका के किरदार को शो में 13 साल का वक़्त हुआ इन 13 सालों में घनश्याम नायक ने खूब हंसाया लेकिन पिछले साल नट्टू काका के निधन के बाद कई महीनों से नट्टू काका के बगैर ही ये शो चल रहा था.
फैंस हर एपिसोड में उन्हें याद किया करते थे. इस लिए अब जाकर शो मेकर्स ने नए नट्टू काका की तलाश कर ली है. आइए जानते हैं 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के नए नट्टू काका कौन हैं, और उनका घनश्याम नायक से क्या कनेक्शन है? अभिनेता किरण भट्ट, जिन्होंने गुजराती थिएटर में बहुत काम किया है. कई सालों से किरण भट्ट थिएटर से जुड़े हुए हैं. घनश्याम नायक की तरह मंजे हुए कलाकार है और कई साल का उनके पास अभिनय का अनुभव है. ऐसा कहना है किरण भट्ट के बेहद करीबी दोस्त कौस्तुभ त्रिवेदी का.
कौस्तुभ त्रिवेदी गुजराती थिएटर से जुड़े हैं और वो कई गुजराती नाटक के निर्माता रह चुके हैं. वो बीबीसी गुजराती से बात करते हुए कहते हैं,''किरण भट्ट गुजराती थिएटर से 30 सालों से जुड़े हैं. कई सालों से वो कई गुजराती नाटक का निर्देशन कर रहे हैं. कई नाटक के वो निर्माता भी रह चुके हैं. आज भले ही वो निर्देशन करते नज़र आते हो लेकिन असल में वो शुरू से ही अभिनेता ही रहे हैं. ''वह कहते हैं, ''किरण इंटर कॉलेज से लेकर अब तक 60 से भी ज़्यादा नाटक का निर्देशन कर चुके हैं. मैंने उनके साथ काम कर चुका हूं. उन्होंने 'हू इज हूट नाम का एक गुजराती नाटक किया था जो मुझे बहुत पसंद है. किरण बहुत बड़े हास्य अभिनेता भी हैं. मुझे नहीं लगता कि उनसे अच्छा कोई नट्टू काका का किरदार निभाने के लिए मिलता.''