LiveNewsNow

BCCI से रजनीकांत को मिला खास सम्मान

BCCI से रजनीकांत को मिला खास सम्मान

साउथ सिनेमा के दिग्गज कलाकार रजनीकांत किसी अलग पहचान के मोहताज नहीं हैं। अपने दमदार अभिनय से रजनीकांत ने सिनेमा जगत में खास मुकाम हासिल किया है। अब सिनेमा में उनके सुनहरे योगदान को मद्देनजर रखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड बीसीसीआई की ओर से उन्हें खास सम्मान नवाजा गया है। इस दौरान 'जेलर' फिल्म कलाकार रजनीकांत और बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह की लेटेस्ट तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई है। 

रजनीकांत को बीसीसीआई से मिला खास सम्मान
मंगलवार को बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर रजनीकांत की लेटेस्ट तस्वीर को शेयर किया है। इस फोटो में रजनीकांत के साथ इंडियन क्रिकेट बोर्ड के सचिव जय शाह भी नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के साथ बीसीसीआई ने ये जानकारी भी दी है-

''फिल्मी दुनिया में रजनीकांत के शानदार योगदान को जहन में रखते हुए उन्हे आने वाली आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप लिए विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया जाता है। इस गोल्डन टिकट के जरिए थलाइवा क्रिकेट के महाकुंभ की शोभा बढ़ाते हुए नजर आएंगे।'' इस तरह से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने रजनीकांत को लेकर बड़ी बात लिखी है। इस फोटो में साफ देखा जा सकता है कि रजनीकांत के हाथ में विश्व कप 2023 के लिए गोल्डन टिकट दिखाई दे रही है, जो जय शाह उन्हें भेंट स्वरुप दे रहे हैं।

रजनीकांत की 'जेलर' रही सुपरहिट
बीते महीने रजनीकांत की फिल्म 'जेलर' सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। दो साल बाद थलाइवा की बड़े पर्दे पर वापसी काफी धमाकेदार रही। नेल्सन दिलीप कुमार डायरेक्शन में 'जेलर' को क्रिटिक्स के साथ-साथ ऑडियंस की ओर से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला,जिसके चलते इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई। दुनिया भर में 'जेलर' शानदार प्रदर्शन करते हुए 600 करोड़ की जादुई कमाई की है, जबकि भारत में ये आंकड़ा ग्रॉस 400 करोड़ के पार रहा।

Related News...
Scroll to Top